प्रस्तावना,
सफलता विद्या मंदिर हायर सेकेण्डरी स्कूल, पेटलावद नगर के निकट, प्रकृति की गोद में शांत एवं सुरम्य वातावरण में स्थित विद्यालय है जहाँ विद्यार्थी योग्य, अनुभवी एवं परिश्रमी शिक्षकों के सान्निध्य में रहकर न सिर्फ शैक्षिक एवं शारीरिक गुणों का विकास करते हैं बल्कि भारतीय संस्कारों, आध्यात्म, राष्ट्रवाद, पर्यावरण के प्रति सजगता आदि गुणों को भी आत्मसात करते हैं । हमारा उद्देश्य देश के लिए एक ऐसी पीढ़ी तैयार करना है, जो इस गला काट प्रतिस्पर्धी युग में रहकर अपनी श्रेष्ठता को सिद्ध कर सके और विपरीत परिस्थितियों में भी नैतिकता, ईमानदारी और राष्ट्रवाद जैसे गुणों को सहेजते हुए अपने लक्ष्य की प्राप्ति कर सके । हमारे किए गए प्रयास, हमारे यहाँ के विद्यार्थियों के परीक्षा परिणामों में एवं उनके संस्कारों में झलकते हैं, हम निरंतर ऐसे ही प्रयास करने के लिए प्रतिबद्ध हैं जिससे ऐसी मानव पूंजी का निर्माण हो जो न सिर्फ समाज और राष्ट्र के लिए बल्कि संपूर्ण विश्व के लिए उपयोगी सिद्ध हो सके ।
जय हिन्द !